डीएम और एसएसपी ने लॉक डाउन खतौली का किया निरीक्षण
खतौली मुजफ्फरनगर 13 अप्रैल प्राप्त समाचार के अनुसार जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने किया लॉकडाउन के दृष्टिगत कस्बा खतौली का निरीक्षण"*
जिलाधिकारी श्रीमती सेल्वा कुमारी जे0 और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने सम्पूर्ण देश में लागू लॉक डाउन के दृष्टिगत कस्बा खतौली का भ्रमण किया तथा ड्यूटी पर तैनात अधि0/कर्म0गणों की ड्यूटी हेतु सतर्कता व सजगता का भी निरीक्षण करते हुए, सभी अधि0/कर्म0गणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
वाजिदपुर ग्राम का निरिक्षण करते हुए लोगों से अपने घरों में रहने, अनावश्यक बाहर न घुमने तथा बाहर से आये लोगों की सूचना को तत्काल पुलिस/प्रशासन से साझा करने की अपील की गयी।